हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सुनी आमजन की समस्या, मौके पर किया निवारण - राज्य मंत्री कमलेश ढांडा कैथल

कैथल में रविवार को राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निवारण किया.

Minister kamlesh dhanda news katihal
Minister kamlesh dhanda news katihal

By

Published : Aug 16, 2020, 7:49 PM IST

कैथल: राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने रविवार को अपने निवास स्थान पर कैथल वासियों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि मेरे पास मुख्य रूप से पीने के पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सीवरेज की समस्या आई हुई हैं. जिसका मैंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके निवारण करने के लिए बोल दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि है. बीजेपी की तरफ से आज के दिन को हम पेड़ पौधे लगाकर मना रहे हैं. उनकी याद में छोटे-छोटे कार्यक्रम भी रखे गए थे क्योंकि कोरोना काल में ज्यादा संख्या में भीड़ नहीं जुटा सकते तो हमारा मुख्य लक्ष्य अबकी बार उनके पुण्यतिथि पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना है. ऐसा करके ही उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी.

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सुनी आमजन की समस्या, मौके पर किया निवारण.

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इस महीने ही मुख्यमंत्री ने मेरे मंत्रालय से संबंधित दो योजनाओं का शुभारंभ किया है. जिसमें पीले कार्ड धारक महिलाओं को फ्री में सेनेटरी पैड बांटी गई हैं और एक अन्य योजना दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया था. इसमें हम महिलाओं को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. सरकार लगातार महिलाओं और बच्चों के लिए अच्छा कदम उठा रही है और नई-नई योजनाएं लाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-भिवानी के किसानों के लिए आफत बनी सफेद मक्खी, देखिए ये रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details