कैथल: आजकल युवाओं में विदेश जाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई युवा विदेश में जाकर अपना भविष्य बनाना चाहता है. परंतु यही विदेश जाने का क्रेज कई युवाओं के लिए फांसी का फंदा भी बन रहा है. ताजा मामला कैथल के तारागढ़ गांव से सामने आया है. यहां विदेश जाने की चाहत में एक नौजवान ने वीजा न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर (suicide In Kaithal) लिया. युवक की लाश सेक्टर 18 की पार्क में एक पेड़ से लटकी हुई मिली. मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है.
वीजा न मिलने पर परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकी मिली लाश - Taragarh village of Kaithal
कैथल में विदेश जाने की चाहत में एक नौजवान ने वीजा न मिलने पर परेशान होकर आत्महत्या कर लिया. युवक की लाश सेक्टर 18 की पार्क में एक पेड़ से लटकी हुई मिली.
मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र शनिवार रात बिना खाना खाए ही घर से बाहर चला गया था. आज सुबह 6:00 बजे उसने कैथल के सेक्टर 18 की पार्क में एक पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे ((suicide In Kaithal) दी. बताया जा रहा कि वह विदेश जाने के लिए वह पिछले काफी दिनों से इसकी तैयारी भी कर रहा था. कुछ दिन पहले जब विदेश जाने के लिए उसका वीजा नहीं लगा तो वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
वहीं जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक ने कैथल के सेक्टर 18 की पार्क की ग्रीन बेल्ट मैं एक पेड़ से लटका हुआ (Dead Body Found In Kaithal) है. इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को नीचे उतारा तो मृतक ने हाथ में एक कड़ा डाला हुआ था जिस पर वीरेंद्र तारागढ़ लिखा हुआ था. इसके बाद इस बात की वीरेंद्र के परिवारवालों को दी गई. फिलहाल अब आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.