कैथल: लाला लाजपत राय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बदहाली के आंसू रो रहा है. कॉम्प्लेक्स में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. साथ ही उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है.
VIDEO: कैथल का ये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अब बन चुका है 'शराब का अड्डा'! - हरियाणा न्यूज
कैथल का लाला लाजपत राय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इन दिनों शराब का अड्डा बन चुका है. जहां शराबी जाम छलका रहे हैं. वही शराबियों के डर से महिला ग्राहकों ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाना छोड़ दिया है.
VIDEO:शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या 'शराब का अड्डा' !
कॉम्प्लेक्स में दुकान लगा रहे लोगों ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में ना तो पीने का पानी है और ना ही शौचालय की सुविधा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कॉम्प्लेक्स में बना शौचालय शराबियों का अड्डा बन गया है. जहां बैठकर शराबी जाम छलकाते हैं.
दुकानदारों की माने तो शराबी यहां दिन रात शराब पीते हैं. जिस वजह से ग्राहक खासकर महिलाएं कॉम्प्लेक्स में आने से बचती हैं. दुकानदारों ने सरकार से जल्द मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है.