हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः प्रशासन तैयार, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद होगा फ्लैग मार्च - wasim akram

लोकसभा चुनाव के लिए कैथल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस कप्तान वसीम अकरम ने प्रेस वार्ता कर दी. साथ ही वसीम अकरम ने और भी मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी.

वसीम अकरम, पुलिस कप्तान

By

Published : May 7, 2019, 6:03 PM IST

कैथल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं प्रशासन के साथ-साथ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. अपनी तैयारियों की जानकारी देने के लिए पुलिस कप्तान वसीम अकरम ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और पत्रकारों को चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में बताया.

वसीम अकरम, पुलिस कप्तान

पुलिस कप्तान वसीम अकरम ने बताया कि चुनाव आयोग के जो दिशा निर्देश हैं. उनको देखते हुए आज अधिकारियों की मीटिंग ली गई है. जिसपर पहले बूथ लेवल से लेकर पेट्रोलिंग पार्टी और डीएसपी लेवल के अधिकारी नजर रखेंगे कि क्या-क्या तैयारियां करनी हैं. उनको पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि कितनी फोर्स की जरूरत है कितनी और चाहिए किस बूथ पर कितनी फोर्स लगानी है कौन से बूथ संवेदनशील हैं इनका जायजा ले लिया गया है. हमें इस काम के लिए दो कंपनियां अर्धसैनिक बलों की और एक प्लाटून मिली है. जो चुनाव के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.

पुलिस कप्तान ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लोगों को सूचना दे दी गई थी कि वह अपना लाइसेंसी हथियार जमा करा दें. लोगों ने लगभग 95% अपने हथियार जमा करा दिए हैं और कुछ हथियार ऐसे हैं जो एनआरआई के हैं जो देश के बाहर हैं या वह लोग किसी दूसरे राज्य में जाकर रहने लगे हैं. उन लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं.

पुलिस कप्तान ने कहा कि 10 मई को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और इस दौरान पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों की जांच करेगी और अर्ध सैनिक बल और सेना के साथ फ्लैग मार्च किया जाएगा इसके अलावा सभी होटलों व गेस्ट हाउस में नजर रखी जाएगी कि कहीं बाहर के व्यक्ति बेवजह तो नहीं रुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details