कैथल:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को कैथल जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी कोरोना की वजह से हुई है. इस बात की जानकारी सीएमओ जयभगवान ने दी.
उन्होंने कहा कि 67 साल का मृतक कैथल का रहने वाला है. इसकी सूचना अग्रोहा अस्पताल से मिली है. यहां से कैथल स्वास्थ्य विभाग को एक ईमेल आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैथल का एक 67 साल का व्यक्ति, जो अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के चलते भर्ती किया गया था उसकी मौत हो चुकी है.
जो दो मरीज मिले हैं, उनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेट किया गया और उनके परिवार वालों को भी क्वारंटीन किया गया है. वहीं जिस व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है, वह अन्य दो-तीन बीमारियों से पीड़ित था. जिसकी सांस लेने की समस्या के चलते ही उसको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया था.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा: शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 795 मरीज, अब तक 327 की मौत
वहीं कैथल जिले की बात करें तो यहां अबतक 168 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 120 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में 47 का मरीजों का इजाल चल रहा है. वहीं एक महीज की मौत कोरोना से हो चुकी है.