कैथल:उपायुक्त सुजान सिंह लघु सचिवालय में बरसाती पानी के निकासी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संबंधित उपमंडलाधीश अपने-अपने उपमंडलों पर संबंधित विभागों की टीम गठित कर गांव-गांव जाकर ऐसे स्थानों को चयनित करें. जहां जल भराव होता है. ताकि भविष्य में लोगों को किसी भी जगह जल भराव की दिक्कत नहीं हो.
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव और शहरी क्षेत्र में जहां भी इस समय जल भराव की समस्या है. उसका तुरंत समाधान करें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी खाली रिपोर्ट देने में विश्वास न करें. बल्कि लोगों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें.