हरियाणा

haryana

Theft In Kaithal: 17 लाख रुपये का सोना चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में महिला भी शामिल

By

Published : Jun 27, 2023, 8:01 PM IST

कैथल में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश कर तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. जबकि महिला समेत दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Theft incident in Kaithal
कैथल के गोहरा गांव में चोरी

17 लाख रुपये का सोना चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

कैथल:हरियाणा में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाशों को खाकी का कोई खौफ नहीं है. लगातार राज्य के कई जिलों में चोरी की वारदात में इजाफा देखा जा रहा है. कैथल सीआईए वन ने चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने गांव गोहरा के एक घर की पहले रेकी की और फिर जब घर पर ताला लगा देखा, तो घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रिंकू, मोंटी, सतनाम तथा दमनप्रीत और सुनीता के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:कैथल में अगरबत्ती कैंटर चोरी मामला: रोहतक में पकड़े गए दो आरोपी, एक भागने में हुआ कामयाब

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस को घर में चोरी होने की शिकायत दी. शिकायत के अनुसार वह पटियाला सरहिंद रोड पर शर्मा क्लिनिक के नाम से दुकान चलाता है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वो पटियाला में ही रहता है. जबकि उसकी माता गांव गोहरा कैथल में रहती है. 14 फरवरी को मां अपने बेटे से मिलने के लिए पटियाला आई थी. 25 फरवरी को जब मां-बेटा दोनों घर वापस आए तो, घर के ताले टूटे पड़े थे. घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

घर में जब पेटी और अलमारी चेक किए गये तो सोने-चांदी के गहने गायब मिले. शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. शिकायत के अनुसार 27 तोले सोना, करीब 700 ग्राम चांदी, 3 लाख कैश और एक मोबाइल फोन चोरी हो गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिंकू और मोंटी दोनों ही कमोदा के रहने वाले हैं. सतनाम रामपुर का निवासी है जबकि दमनप्रीत कवारतन का रहने वाला है. वहीं, आरोपी महिला भी कैथल की ही निवासी है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपियों ने चोरी करने का प्लान मिलकर बनाया था. आरोपी रिंकू के पास से चोरी किए गए 5 हजार कैश बरामद किया गया है. मंगलवार को सभी आरोपी कोर्ट में पेश किए गए. तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. जबकि महिला समेत दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:80 लाख की चोरी करके सीवर में रह रहा था चोर, एक महीने बाद ऐसे लगा पुलिस के हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details