कैथल महिला थाना प्रभारी नन्ही देवी. कैथल: हरियाणा के कैथल में वुशु गेम्स की महिला खिलाड़ियों ने अपने जिस कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पुलिस की टीम ने उनमें से एक मामले में आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया है. महिला खिलाड़ी के साथ यौन शोषण मामले की जांच थाना महिला पुलिस की लेडी एएसआई मनीता कर रही थीं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजीव कॉलोनी के रहने वाले आरोपी कोच दीपक कुमार को कमेटी चौक कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:Kaithal Crime News: कैथल में कोच पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बनाने और निजी फोटो मांगने के आरोप
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, कैथल निवासी 19 वर्षीय वुशु महिला खिलाड़ी की शिकायत के अनुसार 3 मई को कैथल वुशु एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी दीपक उपरोक्त ने उसे अपने घर बुलाया. कोच ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था. जब वह बेसुध हो गई तो दीपक उसके साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकते करने लगा. घटना के बारे में किसी को बताने पर कोच खेल से बाहर कर देने की धमकी देता था. आखिरकार महिला खिलाड़ी ने कैथल महिला थाने में आरोपी वुशु कोच के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें:कैथल में कोच पर महिला खिलाड़ियों ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, बोली- घर बुलाकर की रेप की कोशिश
आरोपी कोच के सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला थाना प्रभारी नन्ही देवी ने बताया कि आरोपी कोच के खिलाफ महिला थाने में अब तक कुल दो मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि, आरोपी के खिलाफ अभी एक मामले में जांच चल रही है, जैसे ही और तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी कोच दीपक के खिलाफ दर्ज 2 मुकदमे में 61 नंबर केस के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. इसके साथ ही दूसरे मामले में भी उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के मोबाइल से कुछ वीडियो बरामद किए गए हैं. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. - नन्ही देवी, महिला थाना प्रभारी