कैथल:जिले के गांव ड्योढ़ खेड़ी (Dyodh Khedi) में देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. यहां मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके बाद कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले (fight between two groups kaithal) लिया. दरअसल एक पक्ष ने पशुओं के बाड़े में शैड लगाया हुआ था, जिसकी लोहे की एंगल गली में निकली हुई थी. जिस पर दूसरे पक्ष द्वारा ऐतराज जताए जाने पर दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई.
हालांकि ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव करवा दिया गया था, लेकिन रंजिश के चलते थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष एक बार फिर से भिड़ गए और फिर जमकर लाठियां और गंडासिया चली. जिसे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों पक्षों के बीच में चले इस घमासान में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.