कैथल: लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस खुद कितनी सुरक्षित है, इसका एक उदाहरण कैथल से सामने आया है. कैथल थाना पुलिस में तैनात एक थानेदार से ही उसके जानकारों ने 1.34 करोड़ की ठगी कर डाली है. पंचकूला में प्लॉट बेचने के नाम पर चार आरोपियों ने कैथल के थाना सिविल लाइन में तैनात एएसआई से एक करोड़ 34 लाख रुपये ठग कर ली है. जिस प्लॉट को बेचने के नाम पर रुपये ठगे गए, वह उनके नाम भी नहीं था. एएसआई ने केस दर्ज करवाने की बात कही तो आरोपी ऊंची पहुंच के नेता से जान पहचान होने का डर दिखाने लगे. आरोपियों ने धमकी दी है कि, एसपी और डीजीपी भी कुछ नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:कैथल बस स्टैंड में थार सवार युवकों और रोडवेज कर्मचारियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
ये है पूरा मामला: जिला जींद के गांव पेगा निवासी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह कैथल के हरसौला गांव में उसकी शादी हुई है. इस कारण हरसौला के सुनील के साथ उसकी जान पहचान थी. उनकी जमीन हाईवे के लिए केंद्र सरकार ने अधिग्रहण की थी. जिसकी एक करोड़ 55 लाख रुपये कीमत मिली थी. आरोप है कि सुनील ने उसे पुलिस लाइन क्वार्टर में आकर झांसा दिया कि जमीन अधिग्रहण से मिली रकम से पंचकूला में प्लॉट खरीद लो अच्छा मुनाफा मिलेगा. आरोपी ने कहा कि गांव अटेला निवासी उसके पार्टनर राधा कृष्ण का पंचकूला में प्लॉट है. जिसे वह ठीक कीमत पर दिलवा देगा.
इसके बाद सुनील ने उसे राधा कृष्ण से मिलवाया और 250 वर्ग गज के प्लॉट का 71 लाख 63 हजार रुपये में सौदा हुआ. आरोपियों ने रिश्तेदारी में भरोसा होने का हवाला देकर बिना एग्रीमेंट करवाए 15 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद कभी 15 तो कभी 5 लाख लेकर 71 लाख 73 हजार की रकम लेने के बाद फाइनल पेमेंट एग्रीमेंट लिखवा कर दे दिया. लेकिन, एग्रीमेंट के बाद भी प्लॉट उसके नाम नहीं करवाया. बाद में आरोपी कहने लगे कि प्लॉट की कीमत बढ़ गई है, ऐसे में 10 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
ये भी पढ़ें:कैथल में सम्राट महिर भोज प्रतिमा विवाद: राजपूत समाज का दावा, प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द
आरोपियों ने एक्सीडेंट में मरवाने की दी धमकी: आरोपियों को बड़ी रकम देने के बाद वह मजबूरी में उन्हें अतिरिक्त रुपये देता रहा. इस तरह से आरोपी उससे एक करोड़ 34 लाख 13 हजार रुपए हड़प गए. रुपये हड़पने के बाद एएसआई आरोपियों से मिलना चाहा तो आरोपी बड़े नेताओ के साथ मीटिंग होने की बात कहते. उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने कहा कि, उनकी जान पहचान बहुत बड़े नेता से है. उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आरोपियों ने पीड़ित एएसआई को एक्सीडेंट में मरवाने की धमकी भी दी गई. एएसआई का आरोप है कि धोखाधड़ी में हरसौला निवासी सुनील, गांव अटेला हाल में पंचकूला निवासी राधाकृष्ण, राधा कृष्ण का बेटा यशवीर और गुरपिंद्र सिंह शामिल हैं.
कैथल पुलिस में तैनात एक एएसआई की शिकायत पर सिविल लाइन में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ पंचकूला में प्लॉट दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. इस संदर्भ में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - उमेद सिंह, डीएसपी, कैथल