कैथल:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कैथल में वीरवार रात तक कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए. जिसके बाद मरीजों को अस्पाताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 पहुंच गई है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है.
सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान ने बताया कि वीरवार को 179 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के नए केस बलराज नगर, देबन फतेहपुर पुंडरी और राधा स्वामी कॉलोनी से सामने आए हैं.