कैथल: जिले कोरोना मुक्त हो गया है. कैथल में दो कोरोना पॉजिटिव मामले थे जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव आ गई है. बता दें कि कैथल में केवल दो ही कोरोना वायरस पॉजिटिव केस थे. एक जमाती जो दिल्ली से आया था और एक 9 साल का बच्चा जो उस व्यक्ति के संपर्क में आया था. दोनों कोरोना पॉजिटिव थे. उनका इलाज चल रहा था. अब दोनों के सभी टेस्ट नेगेटिव आ गए हैं. 14 दिन के लिए उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम सुरेश रविश में कहा कि कैथल जिला कोरोना फ्री हो गया है, जोकि राहत की बात है. इस स्थिति को हम सभी ने संभालकर रखना है. कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे हमारे सामने अनावश्यक रूप से कोई मुश्किल आए. उन्होंने कहा कि जिला कैथल को कोरोना फ्री करने में शासन व प्रशासन के साथ-साथ आमजन ने पूरा सहयोग दिया है.