कैथल:कैथल जिले के गुहणा से भारतीय सेना में कार्यरत जवान एवं कबड्डी खिलाड़ी अमरजीत सिंह को इंडिया इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग सेशन वन की फ्रेचांइजी पुणे प्राइड में मैन ऑफ द मैच चुना गया.
फौजी अमरजीत सिंह ने यादें की साझा
इस खेल में 8 टीमों की भागेदारी थी. ये मैच 13 मई से 4 जून तक चला. कैथल पहुंचे फौजी अमरजीत सिंह मीडिया से रूबरू हुए और अपनी यादें साझा की.
कई सालों की मेहनत लाई रंग
अमरजीत फौजी ने कहा कि ग्राउंड स्तर पर की गई उनकी कई सालों की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने बताया कि कबड्डी खेलना उनके बचपन का शौक रहा है. छोटी उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था और आर्थिक हालत भी उनके ठीक नहीं थे.
कबड्डी में ज्यादा नहीं आता खर्च
उन्होंने बताया कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें ज्यादा खर्चा नहीं होता है. इसमें खुद की हिम्मत और हौसला खिलाड़ी को किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकता है.