कैथल: लोकसभा चुनाव में पहली बार कैथल के पुंडरी में जेजेपी कैंडिडेट जय भगवान शर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने वोट मांगने आए जय भगवान शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
कैथल: वोट मांगने पहुंचे JJP प्रत्याशी का विरोध, प्रोग्राम छोड़कर भागे नेता जी!
जननायक जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के उम्मीदवार जय भगवान शर्मा का पुंडरी हल्के में भारी विरोध हुआ है. जिसके कारण उम्मीदवार को प्रोग्राम बीच मे छोड़ कर भागना पड़ा.
इनेलो से अलग हुई जेजेपी के लिए कैथल के पुंडरी में उस वक्त मुसीबत बढ़ गई. जब जेजेपी प्रत्याशी जय भगवान शर्मा वहां वोट मांगने पहुंचे. जेजेपी प्रत्याशी के पुंडरी में पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि जय भगवान शर्मा को प्रोग्राम को बीच में ही छोड़कर वापस भागना पड़ा.
वहां मौजूद लोगों ने जेजेपी प्रत्याशी जय भगवान शर्मा पर नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि रुपये लेने के बाद भी जय भगवान शर्मा ने उनकी नौकरी नहीं लगवाई.