कैथल: आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स की राज्य तालमेल कमेटी के बैनर से शनिवार को कैथल में जन महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता देवेंद्री शर्मा ने की थी. जन महापंचायत ने प्रस्ताव पारित किया कि संयुक्त किसान मोर्चा एक का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर मांगो का समाधान करवाने का प्रयास करेगा. यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो मोर्चा सहित प्रदेश के तमाम मजदूर कर्मचारी महिला संगठनों की 30 मार्च को रोहतक में संयुक्त बैठक करके आगामी आंदोलन का आगाज किया जायेगा.
जन महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि करीब 4 महीने से आंदोलन लड़ रही बहादुर महिलाओं को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा इस आंदोलन का पुरजोर समर्थन करता है. हम हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह तालमेल कमेटी से बातचीत करके मांगों का निपटारा करे. इतनी बड़ी मांगे नहीं हैं, जिसके लिए हजारों महिलाओं को महीनों तक सड़कों पर बैठना पड़ रहा है.
राकेश टिकैट ने कहा कि ये महिलाएं किसान मजदूर परिवार से संबंध रखती हैं, इसलिए इनके समर्थन में आना स्वाभाविक है. सरकार अलग-अलग हिस्सों में बांटकर हमारी एकता तोड़ने की सोचती है, लेकिन हम सब मिलकर लड़ेंगे. सरकार बातचीत से मांगों का समाधान निकाले नहीं तो संयुक्त किसान मोर्चा पूरी तैयारी के साथ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में उतरेगा.