कैथल: 15 फरवरी को कलायत में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस महापंचायत के लिए पूर्व मंत्री जयप्रकाश ने गुहला चीका में लोगों को न्योता दिया. जय प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार ने तीन काले कानून पेश किए गए हैं. वो किसानों के हक में नहीं हैं. हल्का कलायत में महापंचायत के दौरान हजारों लोग राष्ट्रपति के नाम अपने-अपने रैज्यूलेशन इस कानून के खिलाफ देंगे. उन्होंने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री से भी उन काले कानूनों को वापस लेने के लिए अपील करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हटधर्मी या तो ये सरकार कर रही है, या फिर इससे पहले 2002 में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने की थी. तब बिजली बिलों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने धरना दिया था. तब ओपी चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उनकी जाबर पुलिस के जवानों ने 9 किसानों को गोलियों से छलनी कर दिया था. जिसका नतीजा ये था कि आज तक उनके परिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी नसीब नहीं हुई.
जेजेपी पर साधा निशाना
जयप्रकाश ने कहा कि जब-जब किसानों के ऊपर किसी भी सरकार ने जुर्म किया है. उस सरकार से इंसान तो क्या, भगवान भी नाराज हो जाता है. दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने दादा और उनके चाचा की हुई दुर्गति से सीख लेनी चाहिए. उन्हें अभी अक्ल नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आज इस सरकार से व्यापारी, किसान, मजदूर सभी कमेरा वर्ग दुखी है.