कैथलःकुरुक्षेत्र से इनेलो के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने चुनाव प्रचार अभियान के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. जनता से वोटिंग अपील करते हुए अर्जुन चौटाला बुधवार को गुहला चीका पहुंचे. इस दौरान जनता से मिलकर उन्होंने कहा कि वो अर्जुन बनकर कुरुक्षेत्र की धरती पर अधर्म का सफाया करेंगे.
अर्जुन का दुष्यंत को जवाब, बोले- जनता देगी मुझे चुनावी ज्ञान - news update
कैथल के गुहलाचीका विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने वोटिंग अपील की. इस दौरान उन्होंने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा.
लोकसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर अर्जुन चौटाला ने कहा कि वो किसान, बेरोजगार, महिला सुरक्षा सहित और अन्य अहम मुद्दों को लेकर कुरुक्षेत्र के महाभारत का चुनावी युद्ध लड़ रहे हैं. अर्जुन चौटाला ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के इस युद्ध में उन्हें जीत जरूर हासिल होगी.
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला पर पलटवार करते हुए अर्जुन ने कहा कि रण क्षेत्र का ज्ञान कुरुक्षेत्र की जनता उन्हें देगी और इस ज्ञान के माध्यम से वो देश की सबसे बड़ी पंचायत में लोगों की आवाज बुलंद करेंगे.