कैथल:हरियाणा के कैथल जिले (Kaithal) में लगातार बढ़ रहे अवैध निर्माण के मामलों में जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं. इसी बात को लेकर आज कैथल जिला प्रशासन एक्शन के मोड में दिखाई दिया. प्रशासन ने कैथल के सेक्टर-18 में बने अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर पीला पंजा चलाया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
बता दें कि पिछले काफी समय से जिला कैथल में अवैध कॉलोनियों और अवैध कब्जे की शिकायतें आ रही थी. इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कैथल ने आज सेक्टर 18 में हुडा विभाग द्वारा दो जगह से अवैध कब्जे हटवाए. जिसमें कब्जा धारी ने मकान बनवाए हुए थे. मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ड्यूटी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.