हरियाणा

haryana

लॉकडाउन में दी गई ढील का गलत फायदा ना उठाएं लोग- IG हरदीप सिंह

By

Published : May 4, 2020, 10:16 PM IST

कैथल में आज आईजी हरदीप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी घर में रहें. बेवजह कोई भी घर से बाहर ना निकलें. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

IG hardeep singh guidelines in lockdown
IG hardeep singh guidelines in lockdown

कैथल: सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के शुरू होते ही कुछ राज्यों के कई जिलों में ढील दे दी है, ताकि लोग कुछ समय के लिए अपने कामकाज कर सकें और दुकानें खोल सकें, क्योंकि लॉकडाउन काफी लंबे समय चलने के बाद लोगों के कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे.

ऐसे में सरकार ने सोचा जहां पर कोरोना के केस कम है, वहां लोगों को काम करने के लिए कुछ राहत दी जाए. कैथल के ओवरऑल इंचार्ज आई.जी हरदीप सिंह दून ने कहा कि सरकार ने भले ही लॉकडाउन में ढील दे दी हो, लेकिन हम फिर भी शहरवासियों से अपील करते हैं कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें.

उन्होंने कहा कि अगर हम घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो हम इसका शिकार नहीं हो सकते. अगर हम घरों से बाहर निकलेंगे तो हमारे साथ कहीं से भी ये वायरस लगकर हमारे घर में जा सकता है और हम इसके शिकार हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हम सभी को जरूरी काम हो तभी बाहर निकलना है और सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल जरूर रखना है और जो भी काम करें या बाहर निकलें उसको करते हुए हमने मास्क लगाना है और ग्लव्स भी डालने हैं, ताकि हमारी सुरक्षा बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details