गुहला चीका:पिछले दिनों हुई बरसात से फसलों को हुए भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन हरपाल सिंह ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह गुहला में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान हरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हुए नुकसान पर पूरी तरह से चिंतित है. मुख्यमंत्री भी इस पर गंभीर हैं.
बारिश से हुए नुकसान पर सीएम करेंगे मुलाकात
उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की फसलों में नुकसान पर बातचीत करेंगे. उन्हें हर संभव सहायता दिलवाने की कोशिश की जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने गुहला रेस्ट हाउस में मिलन पहुंचे किसानों और अन्य लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सावधानीं बरतने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि करोना वायरस इतनी गंभीर समस्या नहीं है. आप स्वच्छता आपका खान-पान पर ध्यान दें. उन्होंने हिंदुस्तान की सात्विक शाकाहारी व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि इसीलिए शाकाहारी खानपान पर जोर दिया जाता है ताकि जानवरों से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियां मनुष्य को ना लग जाए.