हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला चीका में शुगरफेड के चेयरमैन ने सुनी लोगों की फरियाद

हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में खुला दरबार लगाकर किसान और मजदूरों की समस्याएं सुनी. साथ ही कई शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया. पढे़ं पूरी खबर...

Haryana Sugar fed chairman grievances meeting in kaithal
Haryana Sugar fed chairman grievances meeting in kaithal

By

Published : Mar 9, 2020, 9:20 PM IST

गुहला चीका:पिछले दिनों हुई बरसात से फसलों को हुए भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन हरपाल सिंह ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह गुहला में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान हरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हुए नुकसान पर पूरी तरह से चिंतित है. मुख्यमंत्री भी इस पर गंभीर हैं.

बारिश से हुए नुकसान पर सीएम करेंगे मुलाकात

उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की फसलों में नुकसान पर बातचीत करेंगे. उन्हें हर संभव सहायता दिलवाने की कोशिश की जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने गुहला रेस्ट हाउस में मिलन पहुंचे किसानों और अन्य लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सावधानीं बरतने के लिए प्रेरित किया.

गुहला चीका में शुगरफेड के चेयरमैन ने सुनी लोगों की फरियाद

उन्होंने कहा कि करोना वायरस इतनी गंभीर समस्या नहीं है. आप स्वच्छता आपका खान-पान पर ध्यान दें. उन्होंने हिंदुस्तान की सात्विक शाकाहारी व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि इसीलिए शाकाहारी खानपान पर जोर दिया जाता है ताकि जानवरों से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियां मनुष्य को ना लग जाए.

खानपान रखें ध्यान

उन्होंने लोगों को सचेत किया कि खांसी जुकाम जैसी होने वाली समस्या के समय छींकते समय रुमाल अपनी नाक पर रखें. खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद अच्छी तरह से हाथों को साफ करें. हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें-गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार

बार-बार अपनी आंखों को या नाक को ना छुए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है. इसी पर चलते हुए यदि हम अपना जीवन यापन करेंगे तो इस प्रकार की वायरस से होने वाली बीमारियों से बचे रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details