कैथल: तीसरा हरियाणा प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को कैथल इंडोर स्टेडियम में हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा और वशिष्ठ अतिथि हरियाणा खेल विभाग की ज्वॉइंट डायरेक्टर सुनीता शर्मा पहुंची.
खेल विभाग की संयुक्त निदेशक एवं अर्जुन अवार्डी सुनीता शर्मा ने बताया कि कैथल में 8 से 10 नवम्बर तक बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल के लिए हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है.
कैथल में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, देखें वीडियो 968 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
इसमें सभी जिलों के 968 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 484 लड़के और 484 लड़कियां शामिल हैं. बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रत्येक जिला की 22-22 टीमें लड़के और लड़कियों की भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम में 10-10 खिलाड़ी हैं.
बॉक्सिंग में 440 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं 440 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 220 लड़कियां और 220 लड़के शामिल हैं.
वॉलीबॉल में 528 ले रहे हैं हिस्सा
पूंडरी स्थित इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल की राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं, जिनमें सभी 22 जिलों की लड़के और लड़कियों की टीमें भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाड़ी हैं. इस प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में 264 लड़के और 264 लड़कियों सहित 528 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
ठहरने, खाने की व्यवस्था खेल विभाग की तरफ से की गई है
इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से 968 महिला और पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनके ठहरने और खाने की व्यवस्था खेल विभाग की तरफ से की गई है. इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल विजेता टीम को 5, 3, 2 हजार रुपये के इनाम दिए जायंगे. बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेता को 3,2,1 हजार रुपये नकद इनाम ओर सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी