कैथल: गुहला चीका में आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव करवाया जा रहा है. इस बार तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चुनाव स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए इस बार 36 सदस्य वोट डालेंगे. बताया जा रहा है कि कमेटी के गठन के समय कुल 41 सदस्य नियुक्त किए थे. जिनमें से मास्टर संपूर्ण सिंह, एडवोकेट सुरजीत सिंह और जगजीत सिंह पानीपत की मौत हो गई है.