हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश में कल से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग - शुक्रवार से चलेगी हरियाणा में बस

कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार भी कम प्रभाव वाले जगहों पर लॉकडाउन में ढील दे रही है. शुक्रवार से हरियाणा के कम कोरोना प्रभावित जिलों में रोडवेज बसें शुरू होने वाली है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के मुताबिक ही सेवा संचालित होगी.

प्रदेश के कई जिलों में कल से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
प्रदेश के कई जिलों में कल से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें

By

Published : May 14, 2020, 1:58 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:30 PM IST

कैथल:हरियाणा के कुछ जिलों में कोरोना का प्रभाव कम है. ऐसे जिलों में शुक्रवार से हरियाणा रोडवेज की बस सेवा 51 दिनों के बाद शुरू होने वाली है. परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बसों में यात्रा करने के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बुकिंग की जा सकेगी. यात्रा के लिए मार्गों का विवरण और किराए से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.

ये रहेंगी जरूरी शर्तें

शुक्रवार से हरियाणा के कुछ जिलों में रोडवेज की बसे सेवा शुरू होने वाली है, लेकिन ये सशर्त है कि जो भी यात्री जाना चाहेगा उसको ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी और साथ ही रोडवेज विभाग के द्वारा एक बस में 30 यात्री को बैठाने का ही प्रावधान है ताकि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे. बस में बैठाने से पहले तमाम यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मास्क के साथ ही यात्रा के लिए अनुमति मिलेगी.

हरियाणा रोडवेज की बसें पिछले 50 दिनों से डिपो में खड़ी हैं, इसलिए तमाम बसों को सैनिटाइज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल लॉन्ग रूट की ही बसें ही चलाई जाएंगी, जैसे कि अगर कैथल से चंडीगढ़ के लिए बस जा रही है तो वो बीच में कहीं नहीं रुकेगी. बस अपने अंतिम पड़ाव पर जाकर ही रुकेगी.

पढ़ें- 15 मई से इन इलाकों में चलेंगी बसें, कुछ बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

अगर किसी कारणवश किसी मार्ग पर बस का परिचालन संभव नहीं होगा तो प्रस्थान के समय से 2 घंटे पहले सूचना के साथ बस परिचालन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में यात्री द्वारा दिया गया किराया वापस कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 23, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details