कैथल:हरियाणा के कुछ जिलों में कोरोना का प्रभाव कम है. ऐसे जिलों में शुक्रवार से हरियाणा रोडवेज की बस सेवा 51 दिनों के बाद शुरू होने वाली है. परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बसों में यात्रा करने के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बुकिंग की जा सकेगी. यात्रा के लिए मार्गों का विवरण और किराए से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
ये रहेंगी जरूरी शर्तें
शुक्रवार से हरियाणा के कुछ जिलों में रोडवेज की बसे सेवा शुरू होने वाली है, लेकिन ये सशर्त है कि जो भी यात्री जाना चाहेगा उसको ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी और साथ ही रोडवेज विभाग के द्वारा एक बस में 30 यात्री को बैठाने का ही प्रावधान है ताकि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे. बस में बैठाने से पहले तमाम यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मास्क के साथ ही यात्रा के लिए अनुमति मिलेगी.