कैथल: पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में सरकार और हरियाणा पुलिस की कार्यशैली लागातार सवालों के घेरे में है. 11 आरोपी अभी तक मामले में फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों को ढूंढ़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने आम लोगों की सहायता (Reward For Accused Information) मांगी है. कैथल पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी किया. जिसमें बताया गया कि हरियाणा में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस महानिदेशक ने दो आरोपियों की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये का इनाम रखा है.
इसके अलावा 9 आरोपियों की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. वांछित आरोपी श्रीनगर निवासी मोहम्मद अफजल और जम्मू निवासी मुजफ्फर अहमद की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. मामले में वांछित आरोपी हिसार जिले के खांडा खेड़ी निवासी कुलदीप, रोहतक जिले के रैटोली निवासी वेदप्रकाश, हिसार के पयो माजरा निवासी नवीन, महेंद्रगढ़ जिले के खुडाना निवासी रमेश तथा अशोक, हिसार निवासी प्रदीप और भिवानी जिले के ढाणी खुशहाल माजरा निवासी निहाल और मनोहर तथा जींद जिले के इक्कस निवासी राधेश्याम पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.