कैथल: हरियाणा सरकार को नवनियुक्त सरपंच और पंचों (Sarpanch Panch in Haryana) की फर्जी डिग्री की शिकायतें मिली है. सरकार ने इनकी जांच कराने का निर्णय लिया है. प्रदेश में जिला स्तर पर सभी डीसी को इनकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे जल्द ही शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करके सरकार को रिपोर्ट करेंगे. कैथल पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने इसकी जानकारी दी.
पंचायती राज मंत्री बबली ने इस दौरान कहा कि नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण दिसंबर के पहले सप्ताह में कराया जायेगा. देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli in Kaithal) शुक्रवार को कैथल के जाट कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार सरपंच व पंचों की डिग्री का वेरिफिकेशन कराएगी. नवनियुक्त सरपंच और पंचों की फर्जी डिग्री की कई शिकायतें सरकार तक पहुंची है. इसके बाद इसका निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सरपंच, पंच और जिला परिषद सदस्यों को दिसंबर के पहले सप्ताह में ही शपथ दिलाई जाएगी.