कैथल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां अभी से चरम पर पहुंच चुकी है. वहीं, 2024 के चुनावों को लेकर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की विधानसभा क्षेत्र कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल मुद्दे पर कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर बनाने की तरह फैसला सुनाए. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये बैठक पॉजिटिव लेवल पर हुई होगी.
'पहलवानों के मामले में दिल्ली पुलिस कर रही जांच': हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि, गृह मंत्री से खिलाड़ियों की मीटिंग हरियाणा का मुद्दा नहीं है. अगर पुलिस जांच में खिलाड़ियों के आरोप सही पाए जाते हैं तो भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके खिलाफ चार्ज शीट जारी होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गठबंधन में लड़े जाएंगे 2024 के चुनाव: आगामी चुनाव में गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2024 के चुनाव भी गठबंधन में लड़े जाएंगे. लेकिन, जेजेपी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करेगी. वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'सोमवार को मेरी उचाना विधानसभा में मुझे लेकर पेट में दर्द हो रहा था, लेकिन उचाना मेरी कर्मभूमि है और मैं चुनाव उचाना से ही लड़ूंगा.'