कैथल: कैथल में गुर्जर समाज के लोगों ने सचिवालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों का ये प्रदर्शन गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक का फ्लैक्स फूंकने के विरोध में किया गया.
असमाजिक तत्वों ने फूंके मिहिर भोज के फ्लैक्स
आपको बता दें कि कैथल में बाईपास करनाल कैथल रोड वाले चौक पर बने गुज्जर सम्राट मिहिर भोज के फ्लैक्स को कुछ असमाजिक तत्वों ने जला दिया था. इसके बाद गुर्जर समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की
एसडीएम कमलप्रीत कौर को अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो. आपको बता दें कि कंवर पाल गुज्जर गुर्जर समाज के द्वारा आयोजित की गई रैली में आए थे. उस दौरान उन्होंने कैथल में गुर्जर सम्राट मिहर भोज के नाम से चौक बनाने की बात कही थी, जिसके बाद चौक उनके राजा के नाम पर बनाया गया था.