कैथल: गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने अनाज मंडी चीका में गेहूं खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी खरीद केंद्रो पर गेहूं की खरीद के लिए सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
गुहला खंड में दो मंडिया और 88 खरीद केंद्र बनाएं गए है, इन सभी खरीद केद्रों पर गेंहू खरीद का काम सुचारू रूप से चल रहा है. इसके लिए प्रत्येक खरीद केंद्र गेहूं बेचने के लिए किसानों को बुलाने के लिए एक शेड्यूल तैयार किया गया है. इस शेड्यूल के अनुसार ही किसान खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने मार्केट कमेटी के सचिव को निर्देश दिया है कि...
मंडी में यातायात को सुचारू बनाए रखें ताकि मंडियों में जाम की स्थिति न हो. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि गेहूं की भराई के बाद सही तोल की जाए और बारदाना संबंधी भी कोई परेशानी न आए.