गुहला चीकाः पांच बजते ही गुहला चीका के समस्त शहर वासियों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना वायरस को भगाने के लिए जोश दिखाया और कोरोना वायरस को भगाने में हमारे देश के जो भी योद्धा लगे हुए हैं, उनको सलाम किया गया. ताली और थाली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की गई.
थाली और ताली बजाने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ दिशा-निर्देश दिए गए थे जिनमें एक ताली बजाने वाला शख्स दूसरे शख्स से लगभग 5 फुट का फासला रखेगा. इसके लिए जिला प्रशासन से एक अधिकारी की टीम को देखरेख के लिए भी लगाया गया था.