हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला चीकाः सफल रहा जनता कर्फ्यू, लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का किया अभिनंदन

गुहला चीका में जनता कर्फ्यू सफल रहा. शाम को 5 बजते ही लोग अपने-अपने घरों की छतों और बालकनियों में आ गए और थाली और ताली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन किया.

Guhla Chika Janta curfew was successful, people greeted Corona Warriors
Guhla Chika Janta curfew was successful, people greeted Corona Warriors

By

Published : Mar 22, 2020, 9:00 PM IST

गुहला चीकाः पांच बजते ही गुहला चीका के समस्त शहर वासियों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना वायरस को भगाने के लिए जोश दिखाया और कोरोना वायरस को भगाने में हमारे देश के जो भी योद्धा लगे हुए हैं, उनको सलाम किया गया. ताली और थाली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की गई.

थाली और ताली बजाने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ दिशा-निर्देश दिए गए थे जिनमें एक ताली बजाने वाला शख्स दूसरे शख्स से लगभग 5 फुट का फासला रखेगा. इसके लिए जिला प्रशासन से एक अधिकारी की टीम को देखरेख के लिए भी लगाया गया था.

गुहला चीकाः सफल रहा जनता कर्फ्यू, लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का किया अभिनंदन

ठीक 5:00 बजते ही मंदिरों, गली मोहल्लों में कोरोना वारियर्स का अभिनंदन करने के लिए लोगों ने तालियां और थाली बजाई और जनता कंर्फ्यू की सफलता पर जिला प्रशासन और गुहला प्रशासन को बधाई दी.

ये भी पढ़ेंः-रोहतक: महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने ताली बजाकर किया कोरोना के योद्धाओं का धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details