हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में सरकारी अधिकारी ही कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन - kaithal lockdown

एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर सजग है तो वहीं कैथल हैफेड विभाग पूरी तरह लापरवाह है. कैथल में हैफेड विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने की मिली है.

kaithal lockdown violation
kaithal lockdown violation

By

Published : Mar 27, 2020, 11:13 AM IST

कैथल: लॉकडाउन के लिए सरकार द्वारा जिला स्तर पर अधिकारियों को विशेष हिदायतें दे गई हैं कि जो भी आप अपने विभाग के लोगों से काम कराए तो उनके हाथों में ग्लव्स व मुंह पर मास्क जरूर होना चाहिए लेकिन कैथल हैफेड विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने की मिली है.

यहां सरकारी गेहूं लोड करवाने के लिए हैफेड के अधिकारी 400 लेबर लेकर आए, जो बिना किसी मास्क और ग्लव्स के गेहूं की लोडिंग कर रहे थे. जब मीडिया मौके पर पहुंची और उन्होंने उनसे जाकर बात की तब अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने उसी समय उनको भी ग्लव्स और मास्क दिए.

कैथल में सरकारी अधिकारी ही कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन.

ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

सरकार ने बोल रखा है कि धारा 144 के अंतर्गत 20 लोगों से ज्यादा एक जगह पर इकट्ठे नहीं हो सकते लेकिन इनकी तादाद 300 से 400 के लगभग थी और जब अधिकारी से हम बात पूछ रहे थे तो वह भी सही उत्तर देने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे. हैफेड के कर्मचारी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और कहा कि हमने इनको ग्लव्स और मास्क दिए हुए हैं.

कहीं ना कहीं सरकारी आदेश को अधिकारी ही नहीं मान रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ भारत जो जंग लड़ रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी जो मेहनत कर रहे हैं, उनकी सभी कोशिशें को कैथल हैफेड विभाग नाकाम करने में लगा हुआ है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर बननी चाहिए जो इतनी लापरवाही से इस महामारी के समय काम करवा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details