कैथल: प्रदेश में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए कैथल के प्रशासन अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रिंसिपल के साथ बैठक की. इस बैठक में जिला उपायुक्त सुजान सिंह और आईजी हरदीप सिंह दून भी मौजूद रहे. इस बैठक में उपायुक्त और आईजी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रिंसिपल को सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. आईजी हरदीप ने कहा कि...
सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षक वर्ग की अहम भूमिका होती है. संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस को हराने में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है. सभी स्कूल लॉकडाउन की वजह से बंद हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई को समुचित ढंग से चलाने के लिए शिक्षा विभाग बच्चों के घरों तक किताबें पहुंचाने का विशेष प्रबंध करे. इस कार्य में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे.
साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि इस काम में विशेष रणनीति बनाएं. सरकार की ओर से घर बैठे टीवी चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. इसके साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को पढ़ाने का काम दिया जाएगा. शिक्षा वर्ग राष्ट्र का स्तंभ है जो कि राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान से ही व्यक्ति ऊंचे पद तक पहुंचता है.
जिला उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के साथ की बैठक ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
ये मीटिंग इसलिए की गई ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो. साथ ही बच्चों के समय का भी सही से उपयोग हो सके. बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए घर-घर तक किताबें पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस मीटिंग से 1 दिन पहले सभी बुक डिपो के साथ भी मीटिंग हुई थी, जिसमें बुक डिपो के संचालकों ने ये कहा था कि जो भी निर्णय प्रशासन लेगा हम उनके साथ है.