हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से कैथल में हुई पहली मौत, 60 साल के मरीज ने तोड़ा दम - कैथल कोरोना अपडेट

गुरुवार को कैथल में कोरोना से पहली मौत हुई है. कोरोना संक्रमित 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. मृतक पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त था.

kaithal new corona virus case death update
kaithal new corona virus case death update

By

Published : Aug 6, 2020, 7:37 PM IST

कैथल: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कैथल में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत भी हुई है. कोरोना वायरस के चलते 60 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि सीएमओ जय भगवान ने की है.

सीएमओ डॉ. जय भगवान ने बताया कि इस व्यक्ति को 31 जुलाई को बुखार और सांस लेने की दिक्कत के चलते कैथल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वहां पर इसका कोरोना का टेस्ट किया गया था, जिसमें व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

सीएमओ जय भगवान ने दी जानकारी.

उसके बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. जहां पर दे रात इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया. वो शुगर और दिल की बीमारियों से भी ग्रस्त थे. डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि अभी उनके शव को कैथल लाया गया है और प्रशासन की देखरेख के और गाइडलाइन के आधार पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: वेतन की मांग को लेकर टूरिज्म विभाग के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि इससे अलग करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से 160 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से कैथल में आज 5 नए केस कोरोना वायरस के सामने आए हैं. इनको स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आइसोलेट किया गया है और उनके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details