कैथल:फाइनेंस कंपनी की ओर से किश्त नहीं भरने पर किसान का ट्रैक्टर उठा ले जाने पर गुस्साए किसानों ने फाइनेंल कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों ने जाम लगाया और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ककेहड़ी गांव के रहने वाले किसान केहर सिंह ने बताया कि उसने एक ट्रैक्टर फाईनेंस कंपनी चोला मंडलम से लोन पर लिया था. वो लोन की किश्त नियमित रूप से भर रहा था, लेकिन पिछली बार फसल खराब होने के कारण किश्त नहीं दे सका.
किसान ने आगे बताया कि कंपनी वाले बिना बताए पुलिस फोर्स के साथ उसके घर आए और ट्रैक्टर छीन कर ले गए. किसान ने कहा कि सरकार के आदेश हैं कि कोरोना काल के चलते किसी को भी किश्त के लिए परेशान ना किया जाए, लेकिन कंपनी वाले ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं.