कैथल: जिला नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसकी कीमत किसानों को चुकानी पड़ रही है. नगर पालिका खेतों के पास बने डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा कचरा डाल रहा है. जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.
हवा चलने पर खेतों में जाता है प्लास्टिक
ये कूड़ा-कचरा धीरे-धीरे किसानों की फसलों को निगलता जा रहा है. थोड़ी सी भी हवा चलने पर डंपिंग ग्राउंड से उड़कर प्लास्टिक खेतों में जा रही है. इस प्लास्टिक से खेतों में मृदा प्रदूषण बढ़ रहा है.
किसानों का आरोप है कि इस प्लास्टिक की वजह से उनकी फसल की बर्बादी होती है. इसकी शिकायत किसान कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. प्रशासन ने कई बार डंपिंग ग्राउंड की दीवार कराने काल अश्वासन दिया है लेकिन आज तक दीवार नहीं कराई गई है.