कैथल:सरकार नेजल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 19 ब्लॉक में धान की खेती पर रोक लगाई गई है. इनमें से 8 ब्लॉक्स विशेषतः चिन्हित किए गए हैं सीवन, गुहला, जिला कैथल, पीपली, शाहबाद, बबैन, इस्माईलाबाद, जिला कुरुक्षेत्र, रतिया, जिला फतेहाबाद और जिला सिरसा. बता दें कि कुल 1,79,951 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है. जिसमें से 50 प्रतिशत 2,22,334 एकड़ भूमी पर धान की खेती पर रोक लगा दी गई है.
वहीं किसानों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार को किसानों के हित के फैसले नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं बनाने से पहले किसानों की जमीनी हकीकत नहीं जानी जाती है. किसानों ने कहा कि हरियाणा में ऐसे और भी कई क्षेत्र हैं जहां पर पानी यहां से भी ज्यादा गहराई पर है. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला भी बिल्कुल गलत है कि धान की फसल नहीं लगानी है.
किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण किसान ज्यादा इकट्ठे नहीं हो रहे लेकिन जैसे ही लोग लॉकडाउन खत्म होगा किसान सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि धान से अलग इस क्षेत्र में और कोई फसल हो नहीं सकती है.