कैथल: हरियाणा में बीजेपी सरकार के कार्यकाल का दूसरा पड़ाव शुरू हो गया है लेकिन अब भी बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों का धरना देने का दौर समाप्त नहीं हुआ है. मंगलवार को कैथल के लघु सचिवालय में भारतीय किसान संघ और किसानों ने कैथल शुगर मिल के एमडी जिला उपयुक्त कैथल और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
किसान नेता गुलतान सिंह ने मीडिया से कहा कि हम पिछले काफी समय से शुगर मिल कैथल के बाहर धरने पर बैठे हुए थे. हमारी मुख्य मांग थी कि गन्ने का भाव बढ़ाया जाए और जो चिप घोटाला हुआ था वो भी उजागर हो और दोषियों को सजा मिले.
उन्होंने कहा कि उस समय धरना देने के दौरान हमारी प्रशासन के साथ कहीं पर बात भी हुई. लेकिन किसानों की समस्या का कोई भी हल नहीं निकला और इसका नतीजा ये रहा कि धरने पर बैठे हुए 5 किसानों के खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया.
उन्होंने कहा कि हालांकि उस समय किसानों को बोला गया था कि अब धरना खत्म करें और आपकी मांगे मानी जाएगी. किसानों के ऊपर जो मामले दर्ज किए गए हैं वो खारिज हो जाएंगे, लेकिन काफी समय होने के बाद भी अब तक वो मामले ज्यों के त्यों दर्ज हैं. इसी कारण आज भारतीय किसान संघ और किसानों ने मिलकर कैथल के लघु सचिवालय में सरकार और प्रशासन के खिलाफ खुलकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.