जननायक जनता पार्टी नेता बलराज नौच का बयान कैथल: आरकेएम पैलेस में आयोजित हुए भाईचारा सम्मेलन में जननायक जनता पार्टी के नेता बलराज नौच ने अपनी ही पार्टी के स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पार्टी के किसी नेता का नाम लिए बिना कहा,'आज पार्टी में ऐसे लोग नेता बन गए हैं, जो अफसर रहते हुए रेहड़ी वालों से भी दस-दस रुपए वसूलते थे. अब वही लोग उन पर ब्लॉक समिति के चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं.' इस दौरान वे सम्मेलन में बोलते हुए भावुक होकर रोने भी लगे. बता दें कि बलराज नौच इनेलो में सात साल तक युवा जिलाध्यक्ष रहे हैं. उसके बाद जजपा में आ गए लेकिन उन्हें यहां कोई पद नहीं मिला है.
कैथल में भाईचारा सम्मेलन में जननायक जनता पार्टी के नेता बलराज नौच ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने शुक्रवार को गांव प्रेमपुरा के सरपंच प्रतिनिधि सतनाम सिंह और गांव रोहेड़ा के राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गैर-राजनीतिक घोषित किया गया था. इस दौरान बलराज नौच ने कहा कि जजपा में आज एक-दूसरे के कंधे पर पांव रखकर नेता आगे बढ़ रहे हैं.
पढ़ें:अभय चौटाला को निष्कासित करने का मामला: हाई कोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं देने के लिए सदन में पारित हुआ प्रस्ताव
उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर जजपा से बगावत की बात को अस्वीकार कर दिया लेकिन खुद को स्थानीय नेतृत्व के हाथों प्रताड़ित पेश करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी. बलराज ने कहा कि पिछले करीब 25 सालों से राजनीति में होने के बावजूद वह आज तक भी आर्थिक व राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं. उनके पिता धर्म सिंह ताऊ देवीलाल के समय से राजनीति में सक्रिय रहे. उनकी चार पीढ़ियां देवीलाल परिवार से जुड़ी हुई हैं.
पढ़ें:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: एक विधेयक हुआ पारित, शराब घोटाले और मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर हंगामा
इस दौरान बलराज नौच ने घोषणा की कि वह अपने साथियों के साथ हर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समाज के लोगों की समस्याएं सुनेंगे. उन्हें अधिकारियों के समक्ष रखकर प्रमुखता के आधार पर सुनवाई की जाएगी. प्रेमपुरा के सरपंच प्रतिनिधि सतनाम सिंह ने कहा कि भाईचारे में सबसे अधिक ताकत होती है. यदि सभी मिलकर भाईचारा से रहेंगे तो उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के नेता के पास जाने की जरूरत नहीं है, वे खुद उनके पास चलकर आएंगे. सम्मेलन ने दिखा दिया है कि भाईचारा सबसे बड़ा है.