हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश में परिस्थितियां बदली, इसलिए मोदी को रोज हरियाणा का भ्रमण करना पड़ रहा है- दुष्यंत - कैथल विधानसभा सीट

हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंजाम तक पहुंच रहा है. कैथल में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित किया और जनता से वोट मांगे. उन्होंने पीएम पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में परिस्थितियां बदल गई हैं, इसलिए मोदी रोज हरियाणा का भ्रमण कर रहे हैं.

dushyant chautala comment on pm modi

By

Published : Oct 19, 2019, 2:57 PM IST

कैथल:जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की. बता दें कि जेजेपी ने कैथल विधानसभा से रामफल मलिक को मैदान में उतारा है. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'जिस तरह की परिस्थितियां प्रदेश में बन रही हैं और मोदी जी को हर रोज हरियाणा का भ्रमण करना पड़ रहा है एक स्थिति तो साफ को चुकी है कि प्रदेश से बीजेपी जा रही है और जेजेपी आ रही है.' बता दें कि हरियाणा में पीएम मोदी की रैलियों की सख्या बढ़ गई है. आज पीएम मोदी ऐलनाबाद के बाद रेवाड़ी में रैली करेंगे.

हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनेगी- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कि चंडीगढ़ विधानसभा का ताला इस बार जननायक जनता पार्टी की चाबी खोलने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि चाबी का छल्ला कौन बनेगा या नहीं भी बनाना पड़े ये वक्त बताएगा.

दुष्यंत चौटाला का पीएम पर तंज, देखें वीडियो

तंवर के साथ आने से ताकत बढ़ी है- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कि तंवर के साथ आने ने जेजेपी की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि वो फतेहाबाद में हमारे उम्मीदवार के प्रचार में गए. उन्होंने अशोक तंवर को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि तंवर के साथ आने से जेजेपी को अतिरिक्त ताकत मिली है.

धमकी से नहीं डरता मेरे साथ हरियाणा की जनता- दुष्यंत

उन्होंने कहा कि वो किसी भी धमकी से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले के पास 200-300 लोग होंगे, लेकिन मेरे साथ हरियाणा की जनता है. गौरतलब है कि जेजेपी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं कैथल विधानसभा सीट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का गढ़ मानी जाती है. वो यहां से मौजूदा विधायक है. वहीं बीजेपी ने कैथल से लालीराम गुर्जर को टिकट दिया है. प्रदेश में 21 अक्टूबर को चुनाव हैं. वहीं नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details