कैथल: चुनावी समर में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर हमला बोला है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला मानसिक रूप से राजनीति में हार चुके हैं.
अभय चौटाला मानसिक रूप से राजनीति में हार चुके हैं- दिग्विजय चौटाला - भतीजे दिग्विजय
चुनावी समर में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर हमला बोला है.
डिजाइन फोटो
उन्होंने कहा कि अभय चौटाला देवी लाल की विरासत संभालने में नाकाम हुए हैं और अब इनेलो का किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने पर ये स्थिति है कि अभय चौटाला लोकसभा की सीटें छोड़कर विधानसभा में भी अपनी पार्टी के लिए केवल 5 सीटें मांग रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला के खड़ाऊ वाले बयान पर कहा कि देवीलाल क्या पहनते थे, अभय चोटाला से इसका सर्टिफिकेट लेने की हमें जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला रविवार को गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन में जेजेपी पार्टी के युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंते थे. जहां उन्होंने अभय चौटाला पर जमकर हमला बोला.