गुहला चीका: मंगलवार को गुहला चीका में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार बीजेपी के साथ मिलकर जो चल रही है. हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं. जो नया कानून सरकार लेकर आई है इसमें किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है.
'धान खरीद के पैमानों में बदलाव लाएंगे'
उन्होंने कहा कि सरकार ने फसल खरीदने की जो नई प्रणाली की बनाई है. उसमें किसान की प्रति एकड़ के हिसाब से 25 क्विंटल तक ही धान खरीदी जा सकती है, लेकिन अब मुझे पता चला है कि कैथल में 30 क्विंटल तक धान निकलती है. मैंने इसको भी ठीक करवा दूंगा.
रिश्तेदारों को किसानों की जमीन देने वाले आज किसानों को बरगला रहे हैं, देखिए वीडियो 'बाहरी राज्यों के किसान भी फसल बेच पाएंगे'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो दूसरे राज्यों से किसान अपनी जीरी लेकर आने के लिए बॉर्डर पर खड़े हैं, उनको अभी रोका गया है, लेकिन जैसे ही वह सभी लोग रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे उनको भी मंडिया अलॉट की जाएंगी और वह भी आसानी से अपनी फसल बेच सकते हैं.
'नए कानूनों से किसानों को होगा फायदा'
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नए कृषि कानूनों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कानूनों से सीधा पैसा किसानों के खातों में जाएगा, गेहूं में भी हमने सीधे पैसे किसानों के खातों में भेजें. उसमें भी कुछ लोगों ने विरोध किया. आज भी वही लोग विरोध कर रहे हैं.
'विपक्ष पर साधा निशाना'
उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने अपने रिश्तेदारों के जमीनों को ज्यादा बढ़ाने का काम किसानों को नीचे दबाकर करने के लिए किया. वो किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे का विरोध करते हुए युवा किसान डिप्टी सीएम के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
उप मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. कुछ किसानों ने गुहला चीका के उधम सिंह चौक पर हाथ में बैनर लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए. जब इस मामले पर उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह दुष्यंत चौटाला से अपनी मांग रखना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. पुलिस ने उन्हें धक्के मार कर खदेड़ दिया. उनका कनहा है कि वो उप मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगे रखना चाहते थे.
ये भी पढे़ं:-मंगलवार को भी अंबाला की मंडियों में नहीं हुई धान खरीद