कैथल: जिले के गांव बुढाखेड़ा में रहने वाला 23 वर्षीय अंकित रविवार को अपने 3 दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था. नहर में नहाते वक्त अचानक अंकित गायब हो गया. जब बहुत देर तक वो बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने तुरंत परिजनों को मौके पर बुलाया, जिसके बाद सूचना पाकर तुरंत परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन अंकित का पता नहीं लगा. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
नहर में डूबने से युवक की मौत, एक दिन बाद मिला शव - ताजा खबर
रविवार को दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को एक दिन बाद बाहर निकाला.
नहर में डूबने से युवक की मौत
उसके बाद तुरंत थाना इंचार्ज मुकेश कुमार और डीएसपी कुलभूषण, नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकालने की कोशिश की. लगातार कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को अंकित के शव को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार अंकित कैथल में ही एक ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करता था.