कैथल: पूंडरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव पाई में बरसाना वाली सड़क पर एक 17 साल के संसार नामक लड़केका शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. इतना ही नहीं आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है.
बीच सड़क पर पड़ा मिला 17 साल के लड़के का शव, तेजधार हथियार से हत्या - crimrstv
कैथल के गांव पाई में 17 साल के लड़के का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
सुबह करीब 5 बजे एक राहगीर ने किशोर को मृत पड़े देखा. उसके सिर पर तेज धार हथियार से वार किया गया था. मृतक को देखने के बाद वो सन्न रह गया और उसने तुरंत गांव के सरपंच को बुलाकर पुलिस को सूचना दी.
पूंडरी थाना प्रभारी धर्मपाल फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. युवक के सिर पर बाईं तरफ तेज धार हथियार से वार किया गया था, जिसकी वजह से सिर की हड्डी भी टूटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया और मामले की जांच में जुटी हुई है.