कैथल :हरियाणा के कैथल में सड़क हादसे के शिकार हुए पति और पत्नी की मौत हो गई. हादसा बीते 25 अगस्त को हुआ था. परिजनों के मुताबिक कार चालक के टक्कर मारने से पत्नी जिंदर कौर की मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल पति साहब सिंह को सरकारी अस्पताल कैथल में भर्ती कराया (Government Hospital Kaithal) गया था. हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान बीते शनिवार की रात को उसकी भी मौत हो गई. घटना सीवन थाने के मांड़ी सादरां गांव (Mandi Regards Village Kaithal) का है.
कैथल में सड़क हादसे में दंपति की मौत, गुस्साए परिजनों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम - couple died in road accident in kaithal
कैथल में सड़क हादसा होने से दंपति की मौत हो गई. हादसा 25 अगस्त का बताया जा रहा है. हादसे में घायल पति की बीते शनिवार को मौत हो गई. कैथल में सड़क हादसे में दंपति की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जम लगा दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही मुआवजे की मांग की है.
कैथल में सड़क हादसा (Road accident in kaithal) होने से दंपति की मौत के बाद आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश बना हुआ है. परिजनों ने मृतक साहब सिंह के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने सीवन पुलिस पर आरोप लगाया है कि मौका ए वारदात की गाड़ी की सीसी फुटेज उपलब्ध हो गई है, जिसमे गाड़ी का नंबर भी दिख रहा है. लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
बताते चलें कि 25 अगस्त को साहब सिंह अपने पत्नी के साथ बहन से मिलने के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही साहब सिंह की पत्नी जिंदर कौर की मौत हो गई और साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया (couple died in road accident in kaithal) था. मृतक साहब सिंह के पिता ने सरकार और जिला प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
सीवन थाने के एसएचओ रामकुमार ने बताया कि रोड जाम करने वाले ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि जिस गाड़ी ने दंपत्ति का एक्सीडेंट किया है. जल्द से जल्द उस गाड़ी को बरामद किया जाए. एसएचओ ने बताया कि जो शिकायतकर्ता ने उनको एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का नंबर बताया था जब उसकी जांच की गई तो वह मोटरसाइकिल का नंबर निकला है. फिलहाल वर्किंग डे में संबंधित अथॉरिटी से गाड़ी का नंबर ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.