हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है.

randeep surjewala

By

Published : Nov 9, 2019, 4:33 PM IST

चंडीगढ़:अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले को देखते हुए न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई हिस्सों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही एक दिन के लिए स्कूल बंद भी कर दिए गए हैं. इस पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है.

कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

उन्होंने कहा कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. हम सभी संबंधित पक्षों और सभी समुदायों से निवेदन करते हैं कि भारत के संविधान में स्थापित ‘‘सर्वधर्म सम्भाव:’’ तथा भाईचारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन-चैन का वातावरण बनाए रखें. हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि हम सब देश की सदियों पुरानी परस्पर सम्मान और एकता की संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखें.”

अयोध्या भूमि विवाद का ऐतिहासिक फैसला
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें:-'सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर, सभी लोग देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें'

यानी कोर्ट ने अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया है. राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details