हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुंडरी में मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, FIR दर्ज

त्योहार की सीजन में लोगों को मिलावटी मिठाइयों से बचाने के लिए सीएम फ्लाइंग और फूड विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकानमालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

cm flying raid on dessert shop in kaithal
पुंडरी में मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, FIR दर्ज

By

Published : Oct 24, 2020, 7:31 PM IST

कैथल: त्योहार का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को मिलावटी मिठाइयों से बचाने के लिए प्रशासन भी सख्त हो गया है. प्रशासन की ओर से लगातार दुकानों पर रेड की जा रही है, ताकि मिलावट खोर दुकानदारों पर नकेल कसी जा सके और लोगों को गुणवक्ता पूर्ण मिठाई मिल सके.

पुंडरी में मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, FIR दर्ज

कुछ दिनों बाद दिवाली आने वाली है और दिवाली के दिनों में जो मिठाइयां दुकानों पर बनाई जाती हैं. उनमें केमिकल और विभिन्न प्रकार के पाउडर का प्रयोग किया जाता है. जिससे मिठाइयों की गुणवत्ता खराब हो जाती है. जिसे खाने से लोग बीमार हो जाते हैं. इसी के चलते सीएम फ्लाइंग और फूड एंड सप्लाई विभाग ने कैथल में एक दुकान पर छापेमारी की.

इस दौरान पुंडरी डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि सीएम फ्लाइंग ने रेड की. इसमें स्थानीय पुलिस भी मौके पर गई. पुंडरी के एक मिष्ठान भंडार पर घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग किए जा जा रहा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिलेंडर कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही उनकी कुछ मिठाइयों में गंदगी मिली, जिसको वो ग्राहकों को बेचना चाहते थे. फूड विभाग ने उस मिठाई के सैंपल ले लिए हैं और जांच की जा रही है. डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि ये अभियान दिवाली तक जारी रहेगा और इसमें स्थानीय पुलिस के साथ काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की विवादित टिप्पणी के बाद धनखड़ खाप में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details