हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल बाल भवन में डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर विभाग ने आरोपी टीचर को किया सस्पेंड - beating children in day care center

कैथल बाल भवन में बने डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग भी हरकत में आ गया है. विभाग ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है. (beating children in day care center)

beating children in day care center
कैथल बाल भवन में बने डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई

By

Published : May 7, 2023, 10:24 AM IST

कैथल बाल भवन में डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई

कैथल: हरियाणा के कैथल में देर शुक्रवार शाम एक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैथल के बाल भवन में बने हुए डे केयर सेंटर टीचर बच्चों को बुरी तरीके से मारपीट कर रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने भी इसका संज्ञान लिया और सिविल थाने में लिखित रूप में शिकायत दी. वहीं, र इस वीडियो पर राज्य मंत्री कमलेश डांडा ने भी संज्ञान लिया और उच्च अधिकारियों को इस पर कार्रवाई के लिए आदेश दिया, जिसके बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर कविता को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसके अलावा जो तीन हेल्पर यहां पर काम करती हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे पूछा गया है कि जब यह कृत्य हो रहा था तो उन्होंने अधिकारियों को इसकी शिकायत क्यों नहीं दी. कैथल सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला टीचर कविता के खिलाफ बाल न्याय अधिनियम की धारा 82 और आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इस बारे जब जिला बाल कल्याण अधिकारी की गई तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शाम 7:00 बजे यह वीडियो वायरल हुआ था. मैंने इसका संज्ञान लिया और अधिकारियों से भी बात की. उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आने के बाद हमने आरोपी टीचर कविता को सस्पेंड कर दिया है और वहां पर नियुक्त तीन हेल्पर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि उन्होंने यह मामला क्यों छुपाए रखा.

गौर रहे कि डे केयर सेंटर का कमरा और जिला बाल कल्याण अधिकारी का कार्यालय आमने-सामने मात्र 10 फीट की दूरी पर और एक ही छत के नीचे हैं और दोनों के मुख्य द्वार आमने-सामने हैं. जब बच्चों के साथ मारपीट और रोने चीखने की आवाज में भवन के बाहर तक जा रही थी तो मात्र 10 फीट पर बैठे अधिकारी के कार्यालय में क्यों नहीं पहुंची जबकि यह एक रूटीन का मामला था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, हालांकि वीडियो जरूर पहली बार बना है और हो सकता है कि किसी हेल्पर ने यह वीडियो बनाया हो. ताकि बच्चों के साथ न्याय हो सके. दूसरा तथ्य यह है कि पूरे बाल भवन में कैमरे लगे हुए हैं सिर्फ डे केयर सेंटर के अंदर कैमरा नहीं है. यह अपने आप में एक गंभीर सवाल है.

ये भी पढ़ें:विद्युतकर्मी को थाने में निर्वस्त्र कर रातभर किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, महिला ASI सहित 2 लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details