हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल के एक शख्स ने गाड़ी के लिए खरीदा 4.50 लाख रुपये का नंबर - कैथल में 4 50 लाख में खरीदा नंबर

कैथल के एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी के लिए 4.50 लाख रुपए में नंबर खरीदा है. यह नंबर नीलामी (car number auction in kaithal) में सबसे महंगा था. कैथल के संदीप मोदगिल ने यह नंबर खरीदा है.

car number auction in kaithal
कैथल के एक शख्स ने गाड़ी के लिए खरीदा 4.50 लाख रुपये का नंबर

By

Published : Mar 23, 2023, 3:38 PM IST

कैथल: किसी ने सच ही कहा है कि शौक का कोई मोल नहीं होता और यह सच कर दिखाया है, कैथल के रहने वाले एक शख्स ने. जिन्होंने अपनी गाड़ी के लिए 4.50 लाख रुपए में बोली लगाकर नंबर खरीदा है. बोली खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी एक ओर गाड़ी पर इसी तरह का नंबर है. उन्हें यही नंबर चाहिए था, अगर बोली और ज्यादा लगाई जाती तो भी वे यह नंबर जरूर खरीदते.

कैथल के संदीप मोदगिल ने 4.50 लाख रुपए में विशेष नंबर खरीदा है. उन्होंने बताया कि उन्हें 7 डिजिट से विशेष लगाव है. इस दौरान संदीप ने कहा कि उनकी दूसरी गाडी का नंबर भी इसी तरह का है क्योंकि उनके बेटा-बेटी व भाई के बच्चों के जन्मदिन की तारीख भी 7 ही है, ऐसे में उनके लिए नंबर 7 लकी नंबर है. इसलिए उनकी दोनों गाड़ियों का नंबरर 7777 है.

पढ़ें :Martyrs Day: शहीद भगत सिंह के साथी थे पानीपत के क्रांति कुमार, जानें गुमनाम रहे सेनानी की कहानी

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूटी का नंबर भी इसी तरह का चाहिए. जब सीरीज खुलेगी तो वे उसके लिए भी ऐसा ही नंबर लेना चाहेंगे. जितने में लोग एक नई गाड़ी खरीद लेते हैं, उस कीमत में संदीप ने एक गाड़ी का नंबर खरीदा है. उन्होंने कहा कि इस नंबर की बोली में तीन लोग शामिल हुए थे. बोली की शुरुआत 50 हजार से हुई थी.

पढ़ें :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एक केंद्र पर 12वीं भूगोल की परीक्षा रद्द, 6 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त

उन्होंने शुरू में ही इसके लिए 2 लाख रुपए की राशि लगाई थी और बाद में 4.50 लाख रुपए में यह नंबर खरीद लिया. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि लास्ट बोली कैथल के संदीप ने लगाई थी, इससे आगे कोई नहीं बढ़ा तो यह नंबर संदीप मोदगिल को दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज लगाई गई बोली में यह नंबर सबसे महंगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details