कैथल: शहर में करनाल रोड पर कुछ लोगों ने रेड क्रॉस की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. इस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए गुरुवार को अवैध अतिक्रमण (Bulldozer action on Karnal Road Kaithal) को ध्वस्त कर दिया. कैथल प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने का काम बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कैथल प्रशासन ने करनाल रोड पर रेड क्रॉस सोसायटी की जमीन (Red Cross land) पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया.
शहर में करनाल रोड पर कुछ लोगों ने रेड क्रॉस की जमीन पर अवैध कब्जे कर लिए थे. इस संबंध में मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया. पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को रेड क्रॉस की जमीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की, जिस पर वहां मौजूद कुछ महिलाएं बुलडोजर के आगे बैठ गई. महिलाएं इस कार्रवाई का विरोध कर रही थीं. महिलाओं का आरोप है कि इस जमीन को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में उन्हें जमीन से बेदखल नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बुलडोजर के आगे बैठी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. महिलाओं के रास्ता नहीं देने पर पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया. प्रशासन की अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी है.