हरियाणा

haryana

कैथल: दूल्हे ने बारात रोक कर किया धरने पर बैठे किसानों का समर्थन

By

Published : Jan 17, 2021, 7:10 PM IST

कैथल में किसानों के समर्थन में अचानक दूल्हा पहुंच गया. दूल्हे ने किसानों के समर्थन में स्पीच भी दी. दूल्हे ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे.

kaithal farm laws protest
kaithal farm laws protest

कैथल:संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जींद रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप पर किसानों का धरना 26 दिनों से जारी है. किसानों को यहां हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. हैरानी तो तब हो गई जब एक दूल्हे ने बारात रोक कर यहां किसानों का समर्थन किया. दूल्हे ने कहा कि वो किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ है. सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे.

बता दें, बीते 26 दिनों से यहां पर धरना प्रदर्शन जारी है. रविवार को धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि 18 जनवरी को धरना स्थल पर ही महिला दिवस भी मनाया जाएगा. जिसमें नजदीकी गांवों से सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी.

ये भी पढे़ं-आंदोलन में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग किसान ने चमचमाती कार पर लगवाए हुक्के

उन्होंने किसानों से अपील की है कि दिल्ली में चलने वाला किसानों का आंदोलन और तेज करें. उन्होंने कहा कि किसान तब तक घर नहीं जाएंगे जब तक कि कृषि कानून और बिजली बिल 2020 वापस नहीं होते और एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं होता. उन्होंने किसानों से अपील की है कि अंबानी, अडानी और लाला रामदेव के उत्पादों का बहिष्कार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details