हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में तालाब के लिए सरपंच को दी गई रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल - kaithal news

कैथल के गांव दनौदी से मंगलवार को एक गंभीर मामला सामने आया. जहां मछली पालन के लिए विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने गांव के सरपंच और सेक्रेटरी पर रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेते सरपंच और सैक्रटरी

By

Published : Jun 5, 2019, 10:07 AM IST

कैथल: मंगलवार को जिले के गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने ग्योंग गांव के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में ग्योंग का सरपंच रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने शिकायत में बताया कि उसने गांव ग्योंग में मछली पालन के लिए 13.76 लाख रुपये में बोली देकर तालाब लिया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

शिकायत में उसने बताया कि बोली की राशि सरपंच को दे दी थी, जिसकी कच्ची रसीद उसके पास फोन में है. इसके बाद सरपंच विक्रम और सेक्रेटरी योगेश ने उससे रिश्वत के नाम पर 3 लाख रुपए डिमांड की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे बोली कैंसल कर देंगे.

इसके बाद उसने दोनों को 50 हजार रुपये की रिश्वत दी और पैसे देते हुए का वीडियो बना लिया ताकि उसके साथ कोई धोखा न हो सके. वायरल वीडियो में सरपंच पैसे गिनकर सचिव को दे रहा है. सचिव 3-4 बार तो पैसे कम बताकर लेने से इंकार कर देते हैं, लेकिन सरपंच के कहने पर पैसे रख लेते हैं.

शिकायतकर्ता का कहना है कि इसके बाद आरोपी उसे धमकी देने लगे कि या तो बकाया रिश्वत के पैसे दो नहीं हम आपका तालाब का ठेका रद्द कर देंगे. आरोपी बाद में उसे जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है.

फिलहाल शिकायत मिलने पर एसपी वसीम अकरम ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. बता दें कि आरोपी सरपंच और सैक्रटरी दोनों ने ही रिश्वत लेने या मांगने से इंकार कर दिया है और आरोपों को झूठा करार दिया है. फिलहाल अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि रिश्वत का आरोप कितना सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details